कोलकाता : राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि एनजीटी ने अब तक कुल 5350 मामलों का निपटारा किया है जबकि 346 मामले लंबित हैं। संसद में शमिक भट्टाचार्य ने पूछा था कि क्या एनजीटी को पिछले 5 वर्षों में कोलकाता में पर्यावरण उल्लंघनों से संबंधित बड़ी संख्या में मामले प्राप्त हुए हैं, कोलकाता में एनजीटी के अधिकार क्षेत्र में निपटाए गए और लंबित मामलों की कुल संख्या कितनी है, लंबित रहने के कारण क्या हैं ?
सभी सवालाें का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि एनजीटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में, अर्थात् जुलाई 2020 से जून 2025 तक, पर्यावरण उल्लंघनों से संबंधित कुल 1888 मामले कोलकाता पीठ में प्राप्त हुए हैं। एनजीटी की कोलकाता पीठ की स्थापना अर्थात 26 मई, 2014 से, पर्यावरण उल्लंघनों सहित कुल 5350 मामलों का निपटारा किया जा चुका है और 30 जून, 2025 तक 346 मामले लंबित हैं। कुल लंबित मामलों में, 273 मामले नोटिस चरण में हैं या उनकी सुनवाई पूरी होनी है। इसके अलावा, 50 मामले सुनवाई के चरण में हैं और शेष 23 मामलों में, एनजीटी के अंतरिम आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।