सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), जो शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संसद के अधिनियम (इग्नू अधिनियम सं. 50, 1985) द्वारा स्थापित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, अपने विविध शैक्षणिक, व्यावसायिक, कौशल-आधारित तथा शोध-उन्मुख कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2026 प्रवेश सत्र की घोषणा करते हुए गर्व महसूस करता है।
35 लाख से अधिक शिक्षार्थियों, देशभर में 69 क्षेत्रीय केंद्रों, 2,257+ शिक्षार्थी सहायता केंद्रों तथा 25 अंतरराष्ट्रीय साझेदार संस्थानों के व्यापक नेटवर्क के साथ, इग्नू आज विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा प्रतिष्ठित A++ मान्यता प्रदान की गई है तथा NIRF द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान दिया गया है, जो गुणवत्ता, समानता और समावेशी शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इग्नू के लचीले और प्रौद्योगिकी-सक्षम कार्यक्रम विद्यार्थियों, कार्यरत पेशेवरों, गृहिणियों तथा वंचित एवं दूरदराज़ क्षेत्रों के शिक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं। ये कार्यक्रम उन्हें अपने वर्तमान दायित्वों से समझौता किए बिना रोजगार क्षमता बढ़ाने, कौशल उन्नयन तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता, जिसकी स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी, साल्ट लेक सिटी स्थित विकास भवन (चौथी मंज़िल) में अवस्थित है, जो पश्चिम बंगाल सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रमुख भवन है। यह क्षेत्रीय केंद्र वर्तमान में पश्चिम बंगाल भर में फैले 35 शिक्षार्थी सहायता केंद्रों के सशक्त नेटवर्क के माध्यम से 50,000 से अधिक शिक्षार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक स्तरों के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान कर रहा है।
इग्नू में प्रवेश वर्ष में दो बार (जनवरी एवं जुलाई) आयोजित किए जाते हैं। जनवरी 2026 प्रवेश चक्र के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे:
👉 https://ignouadmission.samarth.edu.in/
उपलब्ध कार्यक्रमों की सूची यहाँ देखी जा सकती है:
👉 https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता की वेबसाइट:
👉 https://rckolkatta.ignou.ac.in