कोलकाता : नदिया के कालीगंज थानांतर्गत पानीघाटा इलाके में पुलिस ने नशीले पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉ मेटेरियल को जब्त किया है। बंगाल एसटीएफ ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ एसटीएफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के नाम कुरमान शेख (52), मामून शेख (29), अकील कान (33) और रिजवान (32) हैं। इनमें से करमान और मामून नदिया के कालीगंज एवं अकील व रिजवान यूपी के संभल के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से 360 किलो एसीटिक एनहाइड्राइड, 150 किलो कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड , एक टोटो, एक ट्रक और एक बाइक जब्त की गयी है।
जानकारी के अनुसार बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नदिया इलाके में घातक केमिकल की तस्करी करने वाले हैं। उक्त केमिकल का इस्तेमाल कर तस्कर हेरोइन बनाते हैं। उक्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में केमिकल जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा है। यह गिरोह कहां से यह केमिकल्स लेकर आया था, इसे किसे सप्लाई करने वाले थे, इस बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।