सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूरे विश्व में णमोकार दिवस की धूम रही और इसी कड़ी में कोलकाता के Shree Shantinath Digamber Jain Mandir (P-43, C.I.T. Road, Scheme 6M, Kolkata-700054) में एक भव्य आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में JITO कोलकाता चैप्टर के अधिकारियों एवं जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर JITO कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने विचार-विमर्श किया और समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान करें। सभा में प्रमुख रूप से नरेंद्र बरड़िया, चंद्रेश मेघानी, निर्मल जी बिंदायका, रतन दुगड़,जे के काला, भागचंद काला, अजित सेठी, संजय काला (हिंदमोटर), सुनील पहाड़िया, संजय सिंघी, जयसिंह जी डागा, बुधमल जी लूनिया, अजय भंसाली, अनिता गंगवाल, विजय बावलिया और शांति पाटनी ने अपने विचार रखे।
सभा का संचालन JITO संयोजक दिनेश जैन गंगवाल द्वारा किया गया। इस आयोजन में 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जैन समाज की एकता और धार्मिक समर्पण का परिचय दिया।
इस अवसर पर जैन धर्म के अनुयायियों ने णमोकार मंत्र का जप कर विश्व शांति और समाज के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।