डेकोरेटर के गोदाम में आग लगी के बाद की भयावह तस्वीर 
कोलकाता सिटी

नाजिराबाद अग्निकांड : मृतकों की संख्या बढ़कर 14, डीएनए जांच से होगी पहचान

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के नाजिराबाद इलाके में हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी बारुईपुर पुलिस जिले के एसपी शुभेंद्र कुमार ने दी।

एसपी शुभेंद्र कुमार ने बताया कि अग्निकांड स्थल से कई शवों के साथ-साथ जले हुए कंकाल और अवशेष भी बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान प्रत्यक्ष रूप से संभव नहीं है। ऐसे में मृतकों की शिनाख्त के लिए उनके परिजनों से डीएनए के नमूने एकत्र किए जाएंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के नाजिराबाद स्थित एक डेकोरेटर के गोदाम और कार्यालय में अचानक आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास स्थित मोमो बनाने वाली फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा परिसर आग की लपटों में घिर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, लापता लोगों में अधिकांश वे कर्मचारी शामिल हैं, जो रात के समय पहरेदारी करते थे या फैक्टरी परिसर में ही रहकर काम करते थे। कई घंटों तक चले बचाव अभियान के बावजूद अभी तक उनका कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्निकांड के कारणों के साथ-साथ जिम्मेदार व्यक्तियों की भूमिका की भी गहन पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT