कोलकाता: टॉलीगंज थानांतर्गत शरत बोस रोड पर पत्थर से वार कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सोमनाथ चक्रवर्ती (37) है। वह दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला इलाके का रहनेवाला था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राजू नस्कर (28) है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की। राजू को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह टॉलीगंज थाने के अतिरिक्त प्रभारी को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि सुदेश भवन के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एम.आर. बांगुर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं, बाएं हाथ की हड्डी टूटी हुई थी और दाहिने कान के पास गहरा घाव था। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी पिटाई कर हत्या की गई है। सबसे पहले एक चाय दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने सोमनाथ को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देख पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उद्धार कर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल को घेर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल पत्थर को जब्त किया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास मौजूद मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया है।
आपसी रंजिश बना कारण:
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सोमनाथ और राजू के बीच पहले से ही तनातनी थी। दोनों ही टॉलीगंज इलाके में गाड़ियों की सफाई का काम करते थे। कुछ समय पहले सोमनाथ ने राजू को किसी बात पर पीटा था, जिससे राजू काफी नाराज था और बदला लेने के फिराक में था। मंगलवार की रात, जब सोमनाथ घर लौट रहा था, तभी उसकी राजू से मुलाकात हो गई और दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। इसी दौरान राजू ने सोमनाथ की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद राजू फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजू की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी और क्या इसमें कोई और भी शामिल था। राजू से लगातार पूछताछ की जा रही है।