कोलकाता - बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) के मंच से देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बंगाल के लिए बड़ी घोषणा की। साथ ही उन्होंने ममता दीदी को ख़ुद के लिए बहुत लकी बताया। मुकेश अंबानी ने कहा कि आज बंगाल का मतलब ममता दीदी के नेतृत्व में बिज़नेस है। देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह के कर्णधार ने पश्चिम बंगाल में निवेश दोगुना करने का वादा किया है। उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया मुकेश अंबानी ने कहा कि बंगाल का मतलब व्यापार होता है।
ममता दीदी की हुई तारीफ
मुकेश अंबानी ने सीएम की खूब तारीफ़ की और उनके नाम का महत्व भी बताया। अपनी बात शुरू करने के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि ममता दीदी ने मुझसे कहा था कि वह 64 हजार कदम चलती हैं। मैं सोच रहा था, वाह, अच्छा! एक सप्ताह में 64 हजार कदम! ममता दीदी ने कहा, नहीं, दिन में 64 हजार कदम चलती हैं। उनके एनर्जी का यह राज है।
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणा:
⦿ रिलायंस इंडस्ट्रीज का पश्चिम बंगाल में पहले से ही ₹50,000 करोड़ का निवेश है, जो 2030 तक दोगुना होकर ₹100,000 करोड़ हो जाएगा।
⦿ दिसंबर 2025 तक बंगाल सिलिकॉन वैली में Jio AI रेडी डेटा सेंटर और मार्च 2026 तक दीघा, पूर्व मेदिनीपुर में डेटा केबल लैंडिंग परियोजना के साथ राज्य के डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश करेगा।
⦿ रिलायंस रिटेल 2026 तक राज्य में अपनी उपस्थिति 1300 स्टोर से बढ़ाकर 1700 स्टोर करेगी।
⦿ रिलायंस बंगाल को हरित ऊर्जा परिवर्तन में मदद करेगा।
⦿ स्वदेश पोर्टल के माध्यम से राज्य में कारीगर अर्थव्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए रिलायंस के नेतृत्व वाली वितरण श्रृंखला।
⦿ रिलायंस ने कालीघाट रेनोवेशन प्रोजेक्ट में भी निवेश किया है।