कोलकाता सिटी

आनंदपुर में खाल से व्यक्ति का शव मिला

कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत एक नामी आवासन के सामने स्थित खाल से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सनत हालदार (58) के रूप में हुई है। वह सर्वे पार्क थानांतर्गत पूर्व राजापुर इलाके का निवासी था। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार शाम से लापता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे सर्वे पार्क थाना क्षेत्र के जोड़ा ब्रिज के पास एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा कि कोई व्यक्ति खाले में गिर रहा है। उस समय व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी थी।

बाद में, रात करीब 10:45 बजे सनत हालदार की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों द्वारा सर्वे पार्क थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद मंगलवार की सुबह आनंदपुर थाने के जोड़ा ब्रिज के निकट खाल में एक शव तैरते हुए देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को वहां से एक जोड़ी चप्पल, एक चश्मा और एक देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है। बाद में परिजनों ने शव की पहचान सनत हालदार के रूप में की। फिलहाल, आनंदपुर थाना पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई साजिश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।


SCROLL FOR NEXT