मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने स्थायी नदी बांध निर्माण की आधारश‌‌िला के दौरान बातचीत करते हुए  
कोलकाता सिटी

मंत्री ने स्थायी नदी बांध निर्माण की आधारशिला रखी

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

काकद्वीप : सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सागर के बंकिमनगर मौजा में एक किलोमीटर लंबे स्थायी नदी बाँध का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की देखरेख में यह कार्य हो रहा है। परियोजना जल संरक्षण के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और ग्रामीण अवसंरचना को मजबूत करेगी। अधिकारियों को समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारी, क्षेत्र-प्रमुख, उप-प्रमुख सहित गण्यमान्य उपस्थित रहे। नदी बांध के बनकर कर तैयार होने से इलाके के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगे। इसके साथ ही लोगों में डर का माहौल धीरे धीरे दूर हो जाएगा।बांध का उद्देश्य नदी कटाव रोकना, जल संसाधन नियंत्रित करना और किसानों-ग्रामीणों को स्थायी सुरक्षा देना है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिकता से कार्य होगा, ताकि बाढ़ और किनारे वासियों को जोखिम से राहत मिले। गुणवत्ता-सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने और जनता को लाभ बताकर सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया। मंत्री ने कहा, सुंदरवन की संवेदनशील स्थिति में चक्रवात और तेज प्रवाह से हजारों हेक्टेयर भूमि नष्ट होती है। बांध से कटाव रुकेगा, सिंचाई बढ़ेगी, धान-सब्जी-मछली पालन मजबूत होगा। “ममता दीदी चाहती हैं सुंदरवन का हर गांव सुरक्षित-समृद्ध बने। हजारों परिवारों को लाभ होगा।” पंचायत प्रमुख ने बताया, पांच वर्षों में 300 से अधिक परिवार विस्थापित हुए। “बांध हमारी उम्मीद है, घर-खेती बचेगी।” अभियंता सुबोध सरकार ने कहा, कंक्रीट-जियो-टेक्सटाइल से बनेगा। ग्रामीणों ने पक्की सड़क और निकासी मार्ग मांगा, मंत्री ने विचार का आश्वासन दिया। स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने का निर्देश। मुख्य अभियंता ने बताया, यह 50 किमी से अधिक बांध योजनाओं का हिस्सा है। मंत्री ने स्थल निरीक्षण-चर्चा की। यहां पर उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चक्रवात के कारण इलाके में सुंदरवन के विभिन्न नदी तटवर्ती इलाके में हर साल भारी क्षति होती है। इससे इलाके के लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

SCROLL FOR NEXT