विश्व हिंदू परिषद सेवा श‌िविर के उद्घाटन के दौरान ली गई तस्वीर 
कोलकाता सिटी

मिनी गंगासागर आउट्राम घाट में कई सेवा शिविरों का उद्घाटन

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गंगासागर के लिए तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला तेज हो चुका है। इस बीच कई लोग गंगासागर जाने से पहले यहां पर ठहर रहे हैं तो कई तीर्थयात्री गंगासागर से लौटने के बाद कोलाकाता के कालीघाट मंदिर का दौरा भी कर रहे हैं। इस बीच तीर्थयात्रियों के लिए सेवा शिविरों के उद्घाटन का सिलसिला जारी है।

हरियाणा नागरिक संघ : हरियाणा नागरिक संघ सेवा शिविर का उद्घाटन बृजमोहन बेरीवाला ने किया। हरियाणा नागरिक संघ के सेक्रेटरी गोरधन निगानिया ने यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि समारोह अध्यक्ष सज्जन बंसल थे। प्रधान वक्ता डॉक्टर सांवरमल धनानिया थे। सेवा कार्य पिछले 57 सालों से चल रहा है। इस साल सेवा कार्य 16 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर प्रेसिडेंट बाबूलाल धनानिया, द्वारिक पीडी अग्रवाल, चेयरमैन सुरेश गुप्ता, स्कूल कमेटी के चेयरमैन सुभाष जैन और मेला को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार गोयल, विजय खुरादिया, मोहन गोयल, कमलेश हेतमपुरिया, नवीन कानोड़िया, राजेश गोयल उपस्थित थे।

विश्व हिंदू परिषद : विश्व हिंदू परिषद के सेवा शिविर का उद्घाटन साध्वी कल्याण गिरी ने किया। शिविर 45 सालों से चल रहा है। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक महावीर बजाज ने दी। आगे उन्होंने कहा कि समारोह अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गोयल थे। प्रधान अतिथि के रूप में रमेश कुमार शोभासरिया, प्रधान वक्ता भारतीय किसान संगठन के मंत्री श्रीनिवास थे। इस मौके पर राम गोपाल सुंगा, भगीरथ चांडक, मोहन पारीक, हरिशंकर मोरिजावाला, अजय कुमार गुप्ता, प्रभु दयाल पारीक, प्रमोद कुश्ती, डॉक्टर एके सिंह, सोहन सिंह सोलंकी, राकेश शर्मा, सज्जन कुमार सिंघल उपस्थित थे जबकि संचालन महेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

बिहार सेवा श‌‌िविर के उद्घाटन के दौरान ली गई तस्वीर

बिहार सेवा शिविर : बिहार सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। राष्ट्रीय बिहारी समाज की अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि सेवा शिविर पिछले 27 सालों से लगाया जा रहा है। सेवा शिविर आयोजक माधवराव सिंधिया सेवा प्रतिष्ठान और सहयोगी राष्ट्रीय बिहारी समाज है। इस मैके पर महेशतल्ला वार्ड नंबर एक के पार्षद सत्येंद्र सिंह, इंदू सिंह व कई अन्य गण्यमान्य मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT