कोलकाता : मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता, (मणिपाल हॉस्पिटल्स की एक इकाई) की ओर से सन्मार्ग प्रिंट फैक्ट्री में दो घंटे की अवधि वाला प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का नेतृत्व किया :
डॉ. आदित्य प्रकाश – डीएनबी (इमरजेंसी मेडिसिन), प्रथम वर्ष पीजी प्रशिक्षु
डॉ. सुब्रतो सरकार – वरिष्ठ सलाहकार, क्रिटिकल केयर
श्री स्मिथ बनर्जी – कोऑर्डिनेटर (एटीएलएस, बीएलएस एडं एसीएलएस), शैक्षणिक विभाग
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर की संक्षिप्त जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने व्यवहारिक प्रदर्शन भी किया। प्रशिक्षण की कुल अवधि दो घंटे रही।
प्रशिक्षण के उपरांत मणिपाल हॉस्पिटल्स द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
प्रशिक्षण संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं :
मेनक्विन्स (प्रशिक्षण पुतले) रखने हेतु उपयुक्त स्थान
एक एलईडी स्क्रीन, जिस पर प्राथमिक चिकित्सा पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जा सके