फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

क्रेडिट कार्ड हैक कर व्यक्ति को लगाया 41 हजार का चूना

विधाननगर साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई शिकायत

कोलकाता : महानगर क्षेत्र में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड को हैक कर जालसाजों ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोबाइल फोन की खरीदारी कर ली। इस घटना को लेकर पीड़ित शेख कबीरुल इस्लाम ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित शेख कबीरुल इस्लाम के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल फोन पर अचानक फ्लिपकार्ट से कई ऑर्डर नोटिफिकेशन प्राप्त हुए। नोटिफिकेशन देखकर वे हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने उस दिन न तो कोई ऑनलाइन खरीदारी की थी और न ही किसी को अपने क्रेडिट कार्ड, ओटीपी या बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी साझा की थी। इसके बावजूद उनके फ्लिपकार्ट अकाउंट से मोबाइल फोन ऑर्डर किया गया था।

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करते हुए फ्लिपकार्ट के जरिए मोबाइल फोन खरीदा। खरीदे गए मोबाइल फोन की कीमत करीब 41 हजार रुपये बताई जा रही है। यह फर्जी लेनदेन 25 दिसंबर 2025 को ही किया गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही शेख कबीरुल इस्लाम ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क किया और अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। समय रहते कार्ड ब्लॉक होने से आगे किसी भी तरह के अतिरिक्त अनधिकृत लेनदेन को रोका जा सका।

इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी विधाननगर साइबर क्राइम थाने को दी, जहां अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधियों की पहचान करने और फर्जी लेनदेन से जुड़ी तकनीकी जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अपराधियों ने किस तरीके से क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल की और खरीदारी को अंजाम दिया। साइबर सेल ने लोगों से ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।

SCROLL FOR NEXT