File Photo  
कोलकाता सिटी

भविष्य में भी खेलों के विकास के लिए रहेंगे तत्पर: ममता

‘खेला होबे दिवस’ पर मुख्यमंत्री का संदेश

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘खेला होबे दिवस’ के अवसर पर राज्यवासियों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा – आज ‘खेला होबे दिवस’के दिन मैं सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और मोहनबागान, ईस्टबंगाल, मोहम्मडन स्पोर्टिंग सहित राज्यभर के क्लबों को हार्दिक बधाई देती हूं।

ममता ने कहा कि 2011 के बाद से बंगाल ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य सरकार ने युवा कल्याण और खेल विभाग का बजट 126 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2025-26 में 840 करोड़ रुपये कर दिया है। इस अवधि में 58 स्टेडियम, 42 युवा हॉस्टल, 5 इंडोर स्टेडियम, 795 मिनी-इंडोर स्टेडियम, 4 हजार से अधिक मल्टी-जिम और 423 खेल मैदान बनाए गए। ‘खेलाश्री’ योजना के तहत 34 हजार से अधिक क्लबों को वित्तीय सहायता दी गई है।

साथ ही 8 स्पोर्ट्स अकादमियां—फुटबॉल, महिला फुटबॉल, तीरंदाजी, टेनिस, टेबल टेनिस, स्विमिंग, राइफल शूटिंग और बैडमिंटन स्थापित की गई हैं। 1,580 प्रसिद्ध एवं सेवानिवृत्त एथलीटों को मासिक पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि बंगाल के संतोष ट्रॉफी विजेता फुटबॉल खिलाड़ियों को पुलिस सेवा में नौकरी दी गई है।

साथ ही जंगल महल इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

SCROLL FOR NEXT