रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बारुईपुर : दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब राजापुर-कराबेग ग्राम पंचायत के बेंटरा के पास एक धान के खेत से मानव कंकाल बरामद हुआ। कंकाल पूरी तरह सड़ चुका था और सिर्फ हड्डियाँ ही बची थीं। नर कंकाल मिलने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। सूचना मिलते ही जयनगर पुलिस मौके पर पहुँची और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पद्मेरहाट ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार कंकाल एक वयस्क पुरुष का है। उसके पास कुछ फटे-पुराने कपड़े भी मिले हैं, जिनमें एक चेकदार शर्ट और पैंट शामिल हैं। कंकाल के पास कोई पहचान-पत्र या मोबाइल नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो मिट्टी के नमूने और अन्य साक्ष्य जुटा रही है। हादसे की खबर जैसे ही इलाके में फैली, पड़ोस के बकुलतला थाना क्षेत्र के बेंटरा गांव निवासी लापता सौभिक हालदार का परिवार मौके पर पहुँच गया। सौभिक पिछले दुर्गापूजा से कुछ दिन पहले यानी करीब डेढ़ महीना पहले अचानक घर से निकले थे और लौटकर नहीं आए। परिजनों ने बकुलतला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। परिजनों का दावा है कि कंकाल के पास मिले कपड़े सौभिक के ही हैं। सौभिक की पत्नी ममता हालदार और भाई सुदीप हालदार ने रोते-बिलखते बताया, “ये कपड़े वही हैं जो पूजा से पहले उसने पहने थे। चेक वाली शर्ट उसी की है। हमें पूरा यकीन है कि ये सौभिक का कंकाल है।” परिजनों ने पुलिस से जल्द डीएनए टेस्ट कराने की माँग की है। जयनगर और बकुलतला थाने के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जयनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया, “प्रथम दृष्टया कंकाल पुरुष का है और करीब एक-डीढ़ महीने पुराना लग रहा है। कपड़ों से परिवार वाले पहचान कर रहे हैं, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट से ही होगी।