रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : महिला होमगार्ड की हत्या के मामले में एसआईटी की टीम ने अभियुक्त सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम सायन भट्टाचार्य है। पुलिस ने अभियुक्त को उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा है। जांचकर्ताओं का मानना है कि महिला होमगार्ड की मौत किस कारण हुई, इसकी जांच के लिए सायन से पूछताछ जरूरी है। उनसे पूछताछ कर और जानकारी सामने आ सकती है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम साढ़े छह बजे कैनिंग थाने के पुलिस क्वार्टर से महिला होमगार्ड गुलजान परवीन मोल्ला उर्फ रेशमी का शव बरामद हुआ था। वह दक्षिण 24 परगना के जीवनतल्ला थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। शुक्रवार को उन्हें फोन पर न पाकर उनकी बहन रुखसाना खातून क्वार्टर गई थीं। वहीं उन्होंने दीदी का लटका हुआ शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। होमगार्ड के परिवार का दावा है कि रेशमी आत्महत्या नहीं कर सकतीं। उसकी हत्या की गयी है। उन्होंने कैनिंग थाने के ही सब-इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है। इस संबंध में मृतका के चाचा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनका दावा है कि भतीजी का उस सब-इंस्पेक्टर से प्रेम संबंध था। मामला सामने आने पर रेशमी को मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी। कैनिंग की इस घटना में पहले ही एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। छह सदस्यीय उस जांच दल के प्रमुख बारुईपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस सुपरिंटेंडेंट रूपांतर सेनगुप्ता बनाए गए हैं। बारुईपुर पुलिस ने अभियुक्त को अलीपुर कोर्ट भेज दिया।