कोलकाता सिटी

वेडिंग वेबसाइट पर प्यार, वॉट्सऐप पर प्लान, फिर 20 लाख स्वाहा!

लुटेरी दुल्हन ने 10 साल की बेटी की मां बनने का सपना दिखा कर 20 लाख रुपये ऐंठ लिये और फिर फरार हो गयी।

कोलकाता : वेडिंग वेबसाइट पर दूसरी पत्नी की तलाश करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि लुटेरी दुल्हन ने उनकी 10 साल की बेटी की मां बनने का सपना दिखा कर उससे 20 लाख रुपये ऐंठ लिये और फिर फरार हो गयी। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित महेश सोनकर ने सिंथी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि महिला ने पहले शादी का वादा किया, फिर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश कराने के नाम पर पैसे ऐंठे और बाद में ब्लॉक कर दिया। शिकायत के अनुसार, उनकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वे अपनी 10 वर्षीय बेटी की देखभाल और दूसरी शादी के लिए रांची गए थे। वहां उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल डाला था।

इसी साइट के जरिए उनका संपर्क रांची की एक 30 वर्षीय महिला अनया शर्मा (बदला हुआ नाम) से हुआ, जो खुद को एक नामी इन्वेस्टमेंट कंपनी में सीनियर फाइनेंशियल एनालिस्ट बताती थी। उसने पीड़ित को एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में पैसा लगाने के लिए उकसाया। पहले 23 जुलाई 2025 को 20,000 रुपये लिए गए, फिर धीरे-धीरे कुल 20 लाख रुपये तक ट्रांसफर करवा लिए गए।

SCROLL FOR NEXT