36वें बीआरसी WESCO इंटर क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल के समापन समारोह में शामिल हुए टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 
कोलकाता सिटी

स्पोर्ट्स कार्निवल के समापन समारोह में शामिल हुए टेनिस लीजेंड लिएंडर पेस

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: द बंगाल रोइंग क्लब (बीआरसी) ने भारतीय टेनिस के दिग्गज, ओलंपिक पदक विजेता और पद्मश्री से सम्मानित लिएंडर पेस 36वें बीआरसी WESCO इंटर क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह समारोह 20 दिसंबर को द बंगाल रोइंग क्लब में आयोजित किया गया। कोलकाता के सबसे प्रतिष्ठित और लंबे समय से आयोजित हो रहे बहु-खेल टूर्नामेंटों में से एक, बीआरसी WESCO इंटर क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन 13 से 20 दिसंबर तक किया गया था। इस दौरान 12 प्रमुख क्लबों ने 14 विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपने 36 वें संस्करण में इस टूर्नामेंट ने उत्कृष्टता, अनुशासन, सौहार्द और खेल भावना की सच्ची भावना का उत्सव जारी रखा। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात लिएंडर पेस के साथ एक विशेष इंटरएक्टिव टॉक शो का आयोजन किया गया। अपने जुझारूपन, दृढ़ संकल्प और भारतीय खेल जगत में अतुलनीय योगदान के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध पेस ने अपने जीवन से जुड़े संघर्ष, उपलब्धियों और प्रेरणादायक अनुभव साझा किए

द बंगाल रोइंग क्लब के अध्यक्ष मुनीश झाझरिया का बयान :

द बंगाल रोइंग क्लब के अध्यक्ष मुनीश झाझरिया ने कहा,“36वां WESCO इंटर क्लब टूर्नामेंट एकता, मित्रता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है, जो क्लब खेलों की सर्वोत्तम परंपरा को दर्शाता है। मेजबान के रूप में बीआरसी को सभी सहभागी क्लबों का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है और हम प्रत्येक संस्करण के साथ इस टूर्नामेंट को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” आठ दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में प्रतिदिन औसतन 500 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे कोलकाता में बहु-खेल संस्कृति के केंद्र के रूप में बीआरसी की विरासत और अधिक सुदृढ़ हुई। इस आयोजन ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ-साथ विभिन्न क्लबों के बीच आपसी संबंधों को भी मजबूत किया। भारत के महानतम खेल राजदूतों में से एक की गरिमामयी उपस्थिति में द बंगाल रोइंग क्लब ने इस ऐतिहासिक संस्करण का समापन उत्सवपूर्ण वातावरण में किया।

SCROLL FOR NEXT