कोलकाता सिटी

लेकटाउन पुलिस स्टेशन का समर्पण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शनिवार को लेकटाउन पुलिस स्टेशन द्वारा समर्पण कार्यक्रम के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधाननगर के पुलिस आयुक्त (सीपी) मुकेश ने किया। इस अवसर पर डीसी विधाननगर अनीश सरकार ने उनका सम्मान किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (सदर) डॉ. बी. वरुण चंद्र शेखर भी उपस्थित थे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता और मानव सेवा को बढ़ावा देना था। पुलिस अधिकारियों ने रक्तदाताओं की सराहना की और उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल समुदाय और पुलिस के बीच सहयोग को मजबूत करने का एक प्रयास था। समर्पण कार्यक्रम के तहत ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।

SCROLL FOR NEXT