कोलकाता: सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही कोलकाता और हावड़ा की हवा ने अपनी खराबी दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता 'खराब' रही, और लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (WBPCB) के अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा के दासनगर और पद्मपुकुर जैसे औद्योगिक इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है।
कोलकाता का AQI बहुत खराब
कोलकाता के कई इलाकों में भी एक्यूआई (AQI) बहुत खराब रहा। फोर्ट विलियम में एक्यूआई 245, विक्टोरिया मेमोरियल में 264, बल्लीगंज में 276, रवींद्र सरोबर में 220 और सिंथी इलाके में रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के पास 243 था। ये सभी 'खराब' श्रेणी में आते हैं। वहीं, हावड़ा के दासनगर और पद्मपुकुर में एक्यूआई क्रमशः 356 और 354 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आते हैं, और इसका मतलब यह है कि यहां की हवा में सांस लेना भी बहुत मुश्किल हो सकता है, खासकर अस्थमा और फेफड़ों की समस्याओं वाले लोगों के लिए। मंगलवार को बल्लीगंज में एक्यूआई 320 और विक्टोरिया में 288 था, जो पहले से और खराब हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह सर्दी के मौसम में अक्सर होता है, जब हवा में मौजूद छोटे धूल कण ऊपर नहीं उठ पाते और जम जाते हैं। पीएम 2.5 का स्तर अगर 200-300 के बीच होता है, तो उसे 'खराब' माना जाता है, और अगर यह 300-400 के बीच हो, तो उसे 'बहुत खराब' माना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
….रिया सिंह