कोलकाता सिटी

Kolkata to Ayodhya : कोलकाता के कमल और बेंगलुरु के गुलाब से महकेगा…

प्रयागराज : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। पूरे देश में होने वाले जश्न में प्रयागराज भी अछूता नहीं है। 22 जनवरी को दशहरा-दिवाली एक साथ मनाने की तैयारी है। शहर को अभी से सजाया जा रहा है। मंदिरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए खास फूलों की बुकिंग की गई है। इसके लिए व्यापारियों के यहां ऑर्डर बुक कराए जा रहे हैं। भगवान श्रीराम का संगम नगरी से गहरा नाता होने के नाते संगमनगरी में भी उल्लास छाया हुआ है।

एक तरफ जहां अयोध्या में मंदिर और मठों को बेहतरीन फूलों से सजाने की तैयारी कि जा रहो है। वहीं प्रयागराज में भी मंदिर और मठों के साथ प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगे फूलों से सजाने के लिये फूलों की खरीददारी और बुकिंग शुरु हो गयी है।
फूल कारोबारियों के मुताबिक मंदिरों को सजाने के लिए खास किस्म के फूलों का ऑर्डर दिया गया है। कोलकाता के कमल, बेंगलुरु के गुलाब, दिल्ली से टाइटस, जिप्सो, उज्जैन से गुलदावरी, लखनऊ से एन्थोरियम और बनारस से गेंदा के फूलों को मंगाया गया है। इसकी बुकिंग भी कर दी गई है। ये ऑर्डर 22 जनवरी के लिए किया गया हैं।

SCROLL FOR NEXT