कोलकाता सिटी

Kolkata Rain Alert: बस कुछ ही देर में कोलकाता में शुरू होने वाली है बारिश

कोलकाता : कोलकाता में आज बारिश की संभावना है। सुबह से ही महानगर का मौसम बदला हुआ है, और शाम होते-होते स्थिति और बिगड़ने की उम्मीद है। निम्न दबाव के प्रभाव से आज यानी बुधवार की सुबह से ही से वातावरण में जलवाष्प की मात्रा बनी है, जिसके परिणामस्वरूप बंगोपसागर से आने वाली नमी की वजह से स्थानीय स्तर पर बादल छाने और बारिश की संभावना बढ़ गई है। विशेषकर तटीय क्षेत्रों और आस-पास के जिलों में अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है। अलिपुर मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार, देशभर से मानसून विदा हो चुका है और दक्षिण-पश्चिमी मानसूली हवा का सफर समाप्त हो गया है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि बारिश का सिलसिला खत्म हो गया है। मंगलवार से दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसूली हवा के प्रभाव से बारिश शुरू हो चुकी है, जिससे राज्य में भी बिखरी हुई बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
SCROLL FOR NEXT