कोलकाता : इंटाली थानांतर्गत फिलिप्स मोड़ के निकट चलती टैक्सी में फॉरेक्स कंपनी के कर्मियों से हथियार की नोक पर 2.66 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शहनाज शेख, नजमुल हुसैन और शेख रहमत हैं। तीनों को दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा इलाके से पकड़ा गया है। तीनों से अभियुक्तों से पूछताछ के बाद ने शहनाज सेख की निशानदेही पर मंरिबाजार इलाके में स्थित उसके घर से 31.50 लाख रुपये बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस ने पहले ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त नजमुल हुसैन पर रुपये ले जाने वाले लोगों की ट्रैकिंग करने का काम था। पुलिस ने इससे पहले फॉरेक्स कंपनी के एक कर्मचारी और कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के एक कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया था। उन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को अभियुक्तों के बारे में पता चलाथा। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।