फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

मोचीपाड़ा में ट्रैफिक सार्जेंट से मारपीट, तीन गिरफ्तार

नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़ा गया था ड्राइवर

कोलकाता : महानगर में नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़े गये ड्राइवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्रैफिक सार्जेंट की पिटायी कर दी। हमले में घायल ट्रैफिक सार्जेंट को एनआरएस अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटना मोचीपाड़ा थानांतर्गत क्रीक रो इलाके की है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम कृष्ण कुमार ठाकुर, संजय राय और संतु मंडल हैं। शुक्रवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 2 जून तक जेल हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सियालदह ट्रैफिक गार्ड की ओर से क्रीक रो में नाका चेकिंग चलायी जा रही थी। इस दौरान ट्रैफिक सार्जेंट ने एक स्कॉर्पियो कार को रोका और उसके ड्राइवर की ड्रंक ड्राइविंग की जांच की। जांच करने पर पुलिस ने पाया कि कार ड्राइवर ने शराब पी रखी है और वह नशे की हालत में कार चला रहा था। ऐसे में जैसे ही पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो उसने फोन कर अपने दोस्तों को वहां बुला लिया। आरोप है कि वहां पहुंचे युवकों ने पहले एक राजनीतिक नारा लगाना शुरू किया और फिर ट्रैफिक सार्जेंट से मारपीट कर उसके हाथ से अभियुक्त ड्राइवर को छुड़ाकर भाग निकले। इस बीच पुलिस ने वहां मौजूद कार को जब्त कर लिया। घटना को लेकर मोचीपाड़ा थाने में ट्रैफिक सार्जेंट की तरफ से शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

SCROLL FOR NEXT