कोलकाता : कसबा स्थित डीआई कार्यालय पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे हैं। ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई कि वर्दीधारी लोगों को शिक्षकों पर हाथ उठाना पड़ा? आखिरकार गुरुवार को कोलकाता पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी सवालों के जवाब दे दिए। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक प्रदर्शनकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "इस जगह को पेट्रोल से जला दो।" इसलिए पुलिस को आत्मरक्षा में थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा है। ऐसा दावा किया गया है। कोलकाता पुलिस ने कई वीडियो की छोटी क्लिप पोस्ट कीं। जहां प्रदर्शनकारियों को पुलिस पर हमला करते देखा गया। वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को यह कहते हुए भी सुना गया कि ‘इस जगह को पेट्रोल से जला दो’। इस तरह के लगातार आक्रामक व्यवहार को देखते हुए कोलकाता पुलिस को आत्मरक्षा में हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। पोस्ट में आगे लिखा था कि , ‘कुछ बेईमान लोग अफ़वाह फैला रहे हैं कि कोलकाता पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो कल की घटना से संबंधित नहीं हैं। यह केवल प्रस्तुतीकरण के उद्देश्य से कई क्लिप को मिलाकर एक वीडियो बनाया गया है।