कोलकाता सिटी

महानगर में पाकिस्तानी झंडों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर रखें नजर!

सीपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिया निर्देश

कोलकाता : पाकिस्तान के झंडे का दुरुपयोग कर कोई समाज में विद्वेष न फैला सके इसके लिए महानगर में पाकिस्तानी झंडे बनाने और खरीदनेवालों पर नजर रखने का निर्देश पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को दिया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार को बॉडीगार्ड लाइंस में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को उनके इलाके में पाकिस्तानी झंडे छापने या बनाने वाले मैन्यूफैक्चरर्स को चिह्नित करने को कहा। साथ ही मैन्यूफैक्चरर्स से यह भी जानकारी प्राप्त करने को कहा है कि उनसे कौन, कब और कितनी संख्या में पाकिस्तानी झंडे खरीद रहा है। इसके जरिए पुलिस को पाकिस्तानी झंडे के जरिए विद्वेष फैलाने वाले लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीपी के निर्देश के बाद विभिन्न थानों ने अपने-अपने इलाके के प्रिंटिंग प्रेस और मैन्यूफैक्चरर्स को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक की घटना के बाद देश भर में पाकिस्तान विरोधी माहौल है। ऐसे में कुछ लोग पाकिस्तानी झंडे को दीवार पर चिपका कर समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके कारण कई जगह झड़प भी हुई है। इसके अलावा वक्फ बिल को लेकर होने वाले आंदोलन के मद्देनजर संवेदशील इलाकों के थाना प्रभारियों को और ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश सीपी ने दिया है। सूत्रों के अनुसार सीपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान विकास भवन के बाहर चल रहे शिक्षक आंदोलन का मुद्दा भी उठाया। सीपी ने कहा कि शिक्षक आंदोलन का असर कभी भी कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में पड़ सकता है। अगर कोलकाता पुलिस के इलाके में शिक्षकों का आंदोलन होता है तो पुलिस को संयमित रहकर काफी धैर्य के साथ पेश आना होगा। पुलिस को शिक्षकों को प्रति नरम रवैया अपनाना होगा। किसी भी तरह के विवाद से बचना होगा।

ईएम बाईपास से संलग्न इलाके में छेढ़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर जतायी नाराजगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को कहा कि बीते कुछ महीने में ईएम बाईपास से संलग्न थाना इलाकों में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। खासतौर पर गरफा सहित अन्य थानों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को इलाके में ज्यादा टहलदारी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही महानगर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने का निर्देश भी सीपी ने दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी थाना इलाके में अवैध निर्माण की शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवैध तरीके से तालाब की भराई और अवैध निर्माण पर लगाम कसने को कहा है।


SCROLL FOR NEXT