कोलकाता सिटी

फर्जी दस्तावेज पर फाइनेंस कंपनी से लिया 11 लाख का लोन

हावड़ा से रेलवे कर्मी गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर में फर्जी दस्तावेज के जरिए फाइनेंस कंपनी से 11 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक रेलवे कर्मी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम पलाश मुखर्जी है। कोलकाता पुलिस के डीडी के स्पेशल सेल के अधिकारियों ने उसे हावड़ा के बाली इलाके से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 19 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले साल पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आरोप है कि अभियुक्त ने पार्क स्ट्रीट इलाके के एक फाइनेंस कंपनी से फर्जी दस्तावेज जमाकर 11 लाख रुपये का लोन लिया था। आरोप है कि लोन लेने के बाद अभियुक्त ने उसे नहीं चुकाया। बाद में फाइनेंस कंपनी ने दस्तावेज की जांच की तो उसने फर्जी पाया। ठगी का अहसास होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।


SCROLL FOR NEXT