कोलकाता : न्यूटाउन में बैैठकर यूके के नागरिकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम विकास कुमार राय (29) है। वह टेेक्नो सिटी थानांतर्गत सपूरजी आवासन का रहनेवाला है। उसके पास से 9 मोबाइल फोन, राउटर सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं। पुलिस के अनुसार विकास अपने अन्य साथियों के साथ यूके के नागरिकों को फोन कर उनसे ठगी करता था। ये लोग खुद को ई-कॉमर्स का कर्मी बताकर फोन करते थे। उन्हें सपोर्ट देने के नाम पर उनका कंप्यूटर हैक कर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के पास से ठगी में इस्तेमाल कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं। पुलिस को जांच में उनके मोबाइल फोन से कई चैट और गिरोह के सदस्यों से जुड़े पेमेंट, कमिशन औौर ठगी की रकम के सप्लाई के बारे में जानकारी हासिल मिली। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।