कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत आर्मेनियन घाट के निकट स्ट्रैंड बैंक रोड पर अवैध हथियार के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मो.सईम अख्तर और मो.दिलशाद (21) हैं। दोनों आनंदपुर के पश्चिम चौभागा और गुलशन कॉलोनी के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से एक सिंगल शटर और तीन कारतूस मिले हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्ट्रैंड बैंक रोड इलाके में हथियार की तस्करी करनेवाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर आर्मेनियन घाट के निकट से दो युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक सिंगल शटर और तीन कारतूस बरामद किये गये। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।