कोलकाता सिटी

शादी में जमकर किया भोजन, फिर लाखों की नकदी व जेवरात लेकर हुआ चंपत

टेंगरा थाना इलाके की घटना

कोलकाता : फीट-फाट कपड़े पहने और आमंत्रित व्यक्ति के वेश में एक व्यक्ति ने शादी में धावा बोल दिया। वकील परिवार के सदस्य की शादी में दावत खाने के बाद चोर दो लाख रुपये से अधिक नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस के लिए 'चोर' की पहचान करना आसान काम नहीं था। इसलिए दो महीने तक धैर्यपूर्वक जांच करने के बाद टेंगरा थाने के अधिकारियों ने आखिरकार बदमाश की पहचान कर ली। सत्यजीत दास उर्फ बुबाई नाम के कुख्यात चोर को पुलिस ने इंटाली इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उस पर पहले भी एक समारोह वाले घर में घुसकर चोरी करने का आरोप था।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि पिछले साल मार्च में वकील के परिवार के एक सदस्य की टेंगरा इलाके में एक बैंक्वेट ह़़ॉल में शादी थी। शादी के बाद परिवार के सदस्यों ने जब उपहार सूची का मिलान करना चाहा तो वे चौंक गए। करीब 72 हजार रुपये मूल्य का सोने का हार, करीब 24 हजार रुपये मूल्य के अन्य सोने के जेवरात और दो लिफाफों में रखे 50 हजार और 60 हजार रुपये की नकदी गायब थी। हालांकि इस मामले में रहस्य बना हुआ था, इसे कौन ले गया या कैसे चोरी हुई, इसे लेकर परिवार को संदेह था। एक महीने बाद भी रहस्य नहीं सुलझने पर परिवार की ओर से पिछले साल अप्रैल में टेंगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच शुरू करने के बाद बैंक्वेट ह़ॉल व उसके आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की जांच शुरू की। इसमें आमंत्रित लोगों की तस्वीरें कैद हो गईं लेकिन यह समझने का कोई तरीका नहीं था कि उनमें से किसी ने चोरी की है या किसने चोरी की है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रात 11 बजे के बाद आमंत्रित लोगों की संख्या कम हो गई। परिवार के लोग खुद ही खाने-पीने चले गए। रात 11:30 बजे से एक बजे तक कोई निगरानी नहीं थी। उसी समय किसी ने घर में घुसकर चोरी की। पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखी और दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों से पता लगाने को कहा कि वे किसे नहीं जानते। इसके अलावा रसोइया, कैटरर व अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। करीब दो महीने की जांच के बाद टेंगरा थाने के पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि अभियुक्त शादी में फीट-फाट कपड़े पहनकर गया था और खुद को आमंत्रित व्यक्ति बताया था। उसने जमकर दावत भी की। इसके बाद आधी रात के बाद घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और 1 लाख 10 हजार रुपये की नकदी चुराकर रात 1 बजे के बाद निकल गया। आखिरकार पुलिस ने उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने इंटाली के पोटरी रोड में तलाशी के बाद सत्यजीत दास उर्फ बुबाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उससे पैसे और जेवर बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT