कोलकाता : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम विश्वनाथ साहा है। शुक्रवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 9 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ओडिशा में रहनेवाले दो युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके पास से 4.30 लाख रुपये ठग लिये गये। आरोप है कि कुछ महीने पहले युवकों की पहचान एक व्यक्ति से हुई थी। अभियुक्त ने युवकों को नौकरी दिलाने की बात कहकर उसके पास से 4.30 लाख रुपये ऐंठ लिये। सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने अदालत को बताया कि अभियुक्त ने ओडिशा के दो लोगों ने कोलकाता में रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी दिलाने की साजिश रची थी। जालसाज ने दोनों को फर्जी दस्तावेज दिए थे। बीआर सिंह अस्पताल में दोनों नौकरी के उम्मीदवारों को का फर्जी मेडिकल टेस्ट कराया। इसके बाद उसने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिए। इसके बाद गुरुवार को दोनों नौकरी के उम्मीदवारों को फेयरली प्लेस स्थित रेलवे कार्यालय ले जाया गया लेकिन ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र देखकर कहा कि यह फर्जी है। बाद में हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने विश्वनाथ साहा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।