कोलकाता सिटी

Kolkata Metro: हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर रविवार से कम चलेगी मेट्रो

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर आपातकालीन रखरखाव कार्य के चलते रविवार, 8 सितंबर से अगली सूचना तक ट्रेन सेवाएं कम रह सकती हैं। मेट्रो रेल कोलकाता द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि पुनर्निर्धारित समय सारणी के अनुसार, सप्ताहांत को छोड़कर अन्य दिनों में मेट्रो ट्रेनों का संचालन निम्नलिखित समय पर कम रहेगा:

  • सुबह 7 बजे से 9 बजे तक
  • सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
  • रात 8 बजे से रात 9:55 बजे तक

सर्विस का समय वही रहेगा: 30 सेकंड का ठहराव मेट्रो अधिकारियों ने "आपातकालीन रखरखाव कार्य" की विशेष जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, प्रत्येक ट्रेन के हर स्टेशन पर रुकने का समय 30 सेकंड ही रहेगा, जैसा कि पहले था।

नया खंड: गंगा के नीचे से गुजरता है यह खंड गंगा नदी के नीचे से गुजरता है, जहां पर ट्रेनों का संचालन इस साल मार्च के मध्य से शुरू हुआ है।

आवश्यक रखरखाव के चलते होने वाली इस सेवा में कमी से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, और मेट्रो रेल कोलकाता यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है।

 

SCROLL FOR NEXT