कोलकाता सिटी

जम्मू-कश्मीर से शुरू हुआ प्यार, असम में पहुंचा अपहरण के आरोप तक

वाट्स ऐप कॉल कर युवती ने परिजनों को दी असम में होने की जानकारी

कोलकाता : जम्मू-कश्मीर की एक छुट्टियों की यात्रा के दौरान एक युवक और उत्तर कोलकाता की एक कॉलेज छात्रा के बीच शुरू हुआ प्रेम संबंध अब अपहरण के आरोप तक पहुंच गया है। छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर असम के डिब्रूगढ़ में ले जाकर छिपा कर रखा गया है। इस सिलसिले में चितपुर थाने में जम्मू निवासी दीपक सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

कैसे शुरू हुई कहानी?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले छात्रा अपने माता-पिता के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गई थी। उस दौरान जिस गाड़ी से वे घूमने निकले थे, उसका चालक दीपक सिंह था। यात्रा के दौरान कॉलेज छात्रा की दीपक से नज़दीकियाँ बढ़ीं। कोलकाता लौटने के बाद भी दोनों के बीच व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए लगातार संपर्क बना रहा। धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा होता गया और आखिरकार दीपक सिंह प्रेमिका से मिलने कोलकाता आ पहुंचा। 24 जून को चितपुर इलाके में कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा वापस घर नहीं लौटी। अगले दिन उसके माता-पिता ने चितपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

असम कैसे पहुंची बेटी?

माता-पिता के अनुसार, 27 जून से उनकी बेटी व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क में थी। उन्होंने दोनों को समझाया कि यदि वे साथ रहना चाहते हैं, तो शादी करा दी जाएगी, लेकिन वे कोलकाता लौट आएं। हालांकि लड़की कहां है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। परिजनों को शक था कि युवक उसे जम्मू या कश्मीर ले गया है। रविवार को उन्हें किसी तरह एक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पता चला कि उनकी बेटी असम के डिब्रूगढ़ में है। उन्हें एक होटल का लिंक भी प्राप्त हुआ, जिससे संदेह गहराया कि दीपक सिंह ने उनकी बेटी को असम में एक होटल में रखा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर चितपुर थाने में दीपक सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस होटल के लिंक के जरिए जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के सिलसिले में एक टीम असम जाकर छात्रा को बरामद करने के लिए अभियान चला सकती है।

SCROLL FOR NEXT