कोलकाता: अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन अपनी 150वीं सालगिरह पर कुछ बेहद खास लेकर आ रहा है। अब यहां पक्षी खुले में होंगे और लोग एक खास 'बर्ड वॉक/टनल' से इन्हें देख पाएंगे। ये टनल तीन तरफ से कांच से बनी होगी, जहां चलते हुए लोग पक्षियों को बिल्कुल करीब से निहार सकेंगे। यह अपने आप में भारत का पहला ऐसा enclosure होगा। आपको बता दें कि इसे सोमवार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
अलीपुर जू के डायरेक्टर सुभांकर सेनगुप्ता ने बताया कि 'बर्ड वॉक' करीब 55-60 मीटर लंबा होगा और इसमें दोनों तरफ दरवाजे होंगे। यह 25-30 मीटर चौड़ा होगा और ऊपर कांच 20 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया है। पक्षियों की सुरक्षा के लिए ऊपर जाल लगाया गया है। शुरुआत में 200 पक्षियों को यहां रखा गया है। इनमें पानी में रहने वाले ब्राह्मणी डक, नॉब-बिल्ड डक और बार-हेडेड गूज जैसे बत्तख और जमीन पर घूमने वाले मोर और तीतर शामिल हैं।
बच्चों के लिए वर्कशॉप और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही, अलग-अलग प्रजातियों पर वर्कशॉप और अन्य चिड़ियाघरों के साथ मैनेजमेंट सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। अलीपुर जू का ये नया अंदाज ना सिर्फ देखने वालों को रोमांचित करेगा, बल्कि इसे भारत के सबसे आधुनिक और अनोखे चिड़ियाघरों में शामिल करेगा।