कोलकाता सिटी

कोलकाता एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कोलकाता एयरपोर्ट के रख रखाव से जुडी कई शिकायते आ चुकी हैं।

कोलकाता : NSCBI Airport, कोलकाता की ओर से एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रो. सौगत रॉय ने की तथा एयरपोर्ट निदेशक विक्रम सिंह द्वारा इसे संचालित किया गया। बैठक में नगरपालिकाओं, राज्य पुलिस, ट्रैवल एसोसिएशनों, जिला प्रशासन, हवाईअड्डा सुरक्षा, एयरलाइन एसोसिएशनों तथा अन्य नामित सदस्यों सहित विभिन्न हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

बैठक के दौरान एयरपोर्ट निदेशक विक्रम सिंह ने हवाई अड्डे की यातायात वृद्धि, बुनियादी ढांचा सुधार एवं भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने यात्री अनुभव, परिचालन क्षमता और क्षमता वृद्धि को बेहतर बनाने के लिए चल रही प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला। माननीय सांसद ने चल रहे कार्यों की सराहना की और हवाई अड्डे की परिचालन संबंधी चुनौतियों एवं विकास योजनाओं के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी हितधारकों के बीच समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे कोलकाता स्थित NSCBI Airport में परिचालन दक्षता और यात्री सुविधा को और बेहतर किया जा सके।

SCROLL FOR NEXT