कोलकाता : आग लगने की घटना के लगभग 45 दिनों के बाद आगामी 3 अगस्त से महानगर का एक्रोपॉलिस मॉल खुल जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि गत 14 जून को मॉल में आग लगने की घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया था। आग लगने के 11 दिनों बाद गत 25 जून से मॉल का ऑफिस पार्ट खोल दिया गया था। हालांकि मॉल का हिस्सा बंद था। इस बारे में एक्रोपॉलिस मॉल के जीएम शुभदीप बसु ने कहा, 'दमकल विभाग से गत 29 तारीख को अनुमति मिलने के बाद हम 3 अगस्त से मॉल को पुनः खाेल रहे हैं। हालांकि कुछ ब्रांड मरम्मत कार्यों के कारण और कुछ दिनों बाद खुलेंगे। मॉल का लगभग 90% हिस्सा 3 अगस्त से खुल जाएगा। अनुमति मिलने के बाद से हम इसे खोलने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। कुछ रिटेलर्स जैसे कि होप्पीपोला, चिलीज और टाइम जोन कुछ दिनों बाद खुलेंगे। सिनेपॉलिस और फूड काेर्ट समेत अन्य सभी ब्रांड 3 अगस्त से खुल जाएंगे।'5 जुलाई को किया था दमकल ने निरीक्षण : यहां उल्लेखनीय है कि गत 25 जून से मॉल के 5वें से 20वें फ्लोर तक को खोलने की अनुमति दे दी गयी थी। उस समय से मॉल मैनेजमेंट द्वारा मरम्मत और फायर टेस्टिंग के लिए लगातार काम किया जा रहा था। गत 5 जुलाई को दमकल द्वारा मॉल के निरीक्षण के बाद 29 जुलाई को मॉल को खाेलने का क्लीयरेंस दिया गया।