कोलकाता सिटी

कोलकाता के छात्रों ने नासा के फाइनल में किया स्थान प्राप्त

अंतरिक्ष आवास डिजाइन को जूरी ने सराहा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
ला मार्टिनियर फॉर ब्वाॅयज, कोलकाता के 7 छात्रों ने 2025 के इंटरनेशनल स्पेस सेटलमेंट डिजाइन प्रतियोगिता (आईएसएसडीसी ) के फाइनल में जगह बनाई है। जो फ्लोरिडा के ऑरलैंडो स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर में आयोजित की गई थी। कक्षा 12 के प्रत्यक्ष सिंहानिया, वरुण बाजोरिया, राघव अग्रवाल, और हर्षित अग्रवाल, कक्षा 11 के इंद्रनील मंडल और स्तवन जैन और कक्षा 10 के मनन बगरेचा उन 400 प्रतिभागियों में शामिल थे, जिन्हें शुक्र ग्रह के चारों ओर मानव जीवन को बनाए रखने योग्य एक भविष्यवादी, पूरी तरह कार्यशील अंतरिक्ष आवास डिजाइन करने का कार्य सौंपा गया था। 

प्रतियोगिता में छात्रों को भविष्य में शुक्र ग्रह के चारों ओर मानव जीवन को बनाए रखने के लिए एक स्थायी अंतरिक्ष आवास डिजाइन करना था। उनकी टीम ने अंतरिक्ष उद्योग के विशेषज्ञों से भरी जूरी के सामने एक बेहतरीन और नवीन डिज़ाइन प्रस्तुत किया। इस चुनौती में छात्रों को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के वास्तविक कार्यों को सुलझाने का अवसर मिला, जिसमें उन्हें पेशेवर इंजीनियरिंग भूमिकाओं में काम करना पड़ा।

एक प्रवक्ता ने बताया, "हमारे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान और शानदार प्रस्तुति कौशल के साथ जूरी को प्रभावित किया। उनकी टीम का डिज़ाइन प्रस्ताव प्रशंसा के योग्य था और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हुए फाइनल्स में जगह बनाई।"

ला मार्टिनियर स्कूल्स के सचिव सुप्रियो धर ने कहा, "इस सफलता से न केवल स्कूल को गर्व हुआ, बल्कि यह भविष्य के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। यह सफलता हमें दिखाती है कि यदि छात्र बड़े सपने देखें और मेहनत करें, तो वे किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं।"

SCROLL FOR NEXT