कोलकाता नगर निगम की नव नियुक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रनिता सेन गुप्ता का अभिनंदन करते हुए प्रेरणा फाउंडेशन के ट्रस्टी पवन टिबडेवाला 
कोलकाता सिटी

केएमसी की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेरणा फाउंडेशन के कार्यों को सराहा

कोलकाता : प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से ट्रस्टी पवन टिबडेवाला ने कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रनिता सेनगुप्ता की नियुक्ति पर उनका अभिवादन किया। पवन टिबडेवाला ने डॉ. रनिता सेनगुप्ता के पिछले विभागीय कार्यदक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग उच्चतम सेवाओं के साथ नए आयाम स्थापित करेगा। डॉ सेनगुप्ता ने प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सराहना करते हुए फाउंडेशन के विभिन्न घाटों (निम्तल्ला श्मशान घाट, केवड़ातल्ला श्मशान घाट, अहिरीटोला घाट, जजेस घाट आदि) में किए जा रहे सुधार एवं सुंदरीकरण कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पवन टिबडेवाला ने डॉ. सेनगुप्ता को प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा बायपास स्थित हिन्दू ब्यूरियल ग्राउंड में द्रुत गति से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य एवं पूरे परिसर के सुंदरीकरण की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि केएमसी के सहयोग से यह कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT