कोलकाता सिटी

'कर्मश्री' अब ‘महात्मा-श्री’, पंचायत विभाग ने जारी की अधिसूचना

‘महात्मा-श्री’ योजना के तहत कार्यदिवस 75 से बढ़ाकर 100 दिन कर दिए गए हैं।

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: राज्य सरकार ने ‘कर्मश्री’ योजना का नाम बदलकर अब ‘महात्मा-श्री’ कर दिया है। पंचायत विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में इसकी पुष्टि की गई है। साथ ही योजना के तहत कार्यदिवस 75 से बढ़ाकर 100 दिन कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में एक व्यापार सम्मेलन के मंच से इस बदलाव की घोषणा की थी।

केंद्र सरकार द्वारा 100 दिन के काम की योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के फैसले के विरोध में मुख्यमंत्री ने पहले ही कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने इसे “लज्जाजनक” बताते हुए कहा था कि यदि केंद्र राष्ट्रपिता का सम्मान नहीं करता, तो राज्य सरकार करेगी। उसी घोषणा के अनुरूप अब ‘कर्मश्री’ का नया नाम ‘महात्मा-श्री’ रखा गया है।

मनरेगा के जॉब कार्डधारी को रोजगार

गौरतलब है कि 7 मार्च 2024 को शुरू हुई इस योजना के तहत मनरेगा के जॉब कार्डधारी ग्रामीण अकुशल मजदूरों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। नई अधिसूचना के अनुसार, प्रत्येक जॉब कार्डधारी परिवार को प्रति वित्तीय वर्ष कम से कम 100 दिन का मजदूरी आधारित रोजगार उपलब्ध कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे ग्रामीण रोजगार व्यवस्था और मजबूत होगी।

SCROLL FOR NEXT