कोलकाता सिटी

कालीघाट हत्याकांड : ज्वेलरी दुकान के कर्मी की हत्या के बाद एक और व्यक्ति की जान लेना चाहता था पिकलू

कालीघाट इलाके से पकड़ा गया अभियुक्त पिकलू

कोलकाता : कालीघाट में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद अभियुक्त पिकलू ने कालीघाट में एक सोने की दुकान के दूसरे कर्मचारी को चाकू से मारने की कोशिश की। तभी पिकलू के नाबालिग बेटे ने अपने पिता को धक्का दे दिया। इस दौरान पिकलू के चाकू से नाबालिग घायल हो गया। दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में बेनीनंदन स्ट्रीट में एक ज्वेलरी दुकान के कर्मचारी की हत्या की जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में यह सनसनीखेज दृश्य सामने आया है। मुख्य आरोपित अशेष सरकार उर्फ पिकलू पिछले शुक्रवार को हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार था। किसी रिश्तेदार ने उसे आश्रय नहीं दिया। सोमवार की सुबह वह आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस स्टेशन जा रहा था। उससे पहले, कालीघाट थाने की पुलिस को पता चला कि वह कालीघाट फायर स्टेशन पहुंच गया है। कालीघाट थाने के एडिशनल ओसी निरुपम दत्ता के नेतृत्व में एसआई राजदीप सरकार की एक टीम उस जगह गई और उसे घेर लिया

दो दिनों तक शहीद मीनार मैदान में छिपा था पिकलू

बीते शुक्रवार की दोपहर दुकान से कचरा लेकर एक मालवाहक गाड़ी हरीश मुखर्जी रोड की ओर पीछे जाते समय एक पावभाजी दुकान के होर्डिंग से टकरा गई। होर्डिंग गिरते ही पेशे से ड्राइवर अशेष सरकार उर्फ पिकलू अपने घर से बाहर निकला। इस दौरान ज्वेलरी दुकान का एक कर्मचारी सौमेन धड़ा बाहर खड़ा था। ऐसे में पिकलू बिना वजह सौमेन से बहस करने लगा। बहस के दौरान सौमेन ने पिकलू को धक्का दे दिया। इसके बाद वह अपने घर में गया और फिर चाकू लेकर आया एवं सौमेन के पेट, सीने व गर्दन पर वार कर दिया। सौमेन की हत्या करने के बाद भी वह नहीं रुका। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सौमेन के साथ एक अन्य कर्मचारी दुकान से बाहर आया था। सौमेन के साथ उस कर्मचारी की भी पिकलू से बहस हुई। सौमेन के पेट व सीने समेत कई जगहों पर वार करने के बाद पिकलू दूसरे कर्मी की ओर बढ़ा। तभी पिकलू का नाबालिग बेटा अपने घर से बाहर निकला। सौमेन के बाद वह दूसरे कर्मी पर चाकू से वार कर पाता, इससे पहले पिकलू के नाबालिग बेटे ने उसे रोक लिया। फिर उस व्यक्ति ने अपने बेटे को भी नहीं बख्शा। उसके सिर पर भी चाकू से वार कर दिया। हत्या और हत्या का प्रयास करने के बाद पिकलू हाथ में चाकू लेकर भाग गया। यह पूरी वारदात बेनीनंदन स्ट्रीट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। चूंकि उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए वह तीन दिनों से मैदान और शहीद मीनार इलाके में घूम रहा था। वह कुछ दुकानों में खाता-पीता और कुछ दुकानों में सोता। कभी उसका मोबाइल चालू रहता, कभी बंद। इनमें से कुछ परिचितों और रिश्तेदारों के घरों में पनाह लेने की कोशिश की, लेकिन किसी ने 'हत्यारे' को पनाह नहीं दी। वह अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा। इस बीच, चूंकि उसका मोबाइल कुछ देर के लिए खुला था, इसलिए उसके परिवार के सदस्यों ने भी उससे संपर्क किया और उसे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। वह कोलकाता से बाहर भागने की स्थिति में नहीं था। आखिरकार सोमवार की सुबह वह कालीघाट की ओर आने लगा। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने कहा कि वह अशेष उर्फ पिकलू से पूछताछ कर और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

SCROLL FOR NEXT