जेपी नड्डा 
कोलकाता सिटी

8 जनवरी को कोलकाता आ सकते हैं जेपी नड्डा

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा 8 जनवरी को कोलकाता में एक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने आ सकते हैं।

कोलकता : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व पश्चिम बंगाल में संगठन मजबूत करने में जुट गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के राज्य दौरे की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा 8 जनवरी को कोलकाता में एक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने आ सकते हैं। इसी दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने उनसे राज्य भाजपा की शीर्ष लीडरशिप के साथ बैठक करने का आग्रह किया है। यदि कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो नड्डा स्वास्थ्य कार्यक्रम के अलावा पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक कर सकते हैं। वहीं संगठनात्मक दृष्टि से नड्डा के संभावित दौरे को भाजपा काफी महत्वपूर्ण मान रही है।


SCROLL FOR NEXT