कोलकाता एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत करते शमिक भट्टाचार्य और सुकांत मजूमदार। कोलकाता एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत करते शमिक भट्टाचार्य और सुकांत मजूमदार।
कोलकाता सिटी

नई स्टेट कमिटी के ऐलान के बाद कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा

ईएम बाईपास क्षेत्र में डॉक्टरों से भी करेंगे मुलाकात

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई राज्य कमिटी के गठन की घोषणा के 24 घंटे से भी कम समय में गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। कोलकाता एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, सांसद सुकांत मजूमदार सहित अन्य पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जेपी नड्डा सबसे पहले बिधाननगर स्थित एक होटल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ईएम बाईपास क्षेत्र में डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे। दौरे के अंतिम चरण में नड्डा राजारहाट स्थित एक होटल में फिर से पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

SCROLL FOR NEXT