फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

जोका दुष्कर्म कांड : कल दर्ज होगा पीड़िता का गुप्त बयान

कोलकाता : हरिदेवपुर थानांतर्गत जोका आईआईएम के एक हॉस्टल में महिला से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने आगामी शुक्रवार को पीड़िता का गुप्त बयान दर्ज करने का आदेश दिया है। इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से अदालत में गुप्त बयान और मेडिकल-लीगल जांच कराने का आवेदन दिया गया था। हालांकि, सरकारी पक्ष ने अदालत को बताया कि फिलहाल पीड़िता शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद अस्वस्थ है, जिस कारण उसे अदालत में पेश करना संभव नहीं था। सरकारी वकील ने कहा कि पीड़िता की स्थिति को देखते हुए बयान दर्ज कराने में थोड़ा समय लग सकता है। वहीं अभियुक्त के वकील सुब्रत सरकार ने अदालत में तर्क दिया कि गुप्त बयान दर्ज करने में विशेष नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर मेडिकल जांच में देरी हुई तो इससे मामले की साक्ष्य प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। शुक्रवार को अदालत की निगरानी में पीड़िता का गुप्त बयान दर्ज किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT