कोलकाता सिटी

जॉन बारला की मांग - डुअर्स दौरे पर पीएम करें चाय बागानों और श्रमिकों के लिए पैकेज की घोषणा

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता जॉन बारला ने 29 मई को अलिपुरदुआर के डुअर्स में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चाय बागानों और श्रमिकों के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पुराने वादों को पूरा करते हुए क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए। बारला ने विशेष रूप से अलिपुरदुआर में प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण को पूरा करने की मांग की, जिसकी प्रक्रिया बाधाओं के कारण रुकी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

बारला ने केंद्र सरकार के अधीन चार चाय बागानों की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि प्रधानमंत्री ने मदारीहाट में चाय श्रमिकों की पीड़ा को अपनी पीड़ा बताया था। उन्होंने मांग की कि चाय बागानों और श्रमिकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए। बारला ने यह भी याद दिलाया कि बजट में टी बोर्ड के लिए एक हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी, जो अभी तक लागू नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "यदि प्रधानमंत्री वास्तव में चायवाला हैं, तो उन्हें चाय श्रमिकों का दर्द समझकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।"

इसके अलावा, बारला ने गोरखा समुदाय के 20 साल पुराने अधूरे सपनों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री से इन मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह किसी बहस में नहीं पड़ना चाहते, बस चाहते हैं कि डुआर्स के लोगों के लिए किए गए वादे पूरे हों और श्रमिकों के हित में ठोस पैकेज की घोषणा हो।

SCROLL FOR NEXT