कोलकाता : तिलजला थानांतर्गत कुस्तिया मस्जिद बाड़ी लेन स्थित फ्लैट से 5 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी और नकद रुपये चुरा लिये गये। घटना को लेकर मो. अरफानुल खान ने तिलजला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. अरफानुल ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 दिसंबर की रात 2.30 बजे से 8 बजे के बीच किसी ने उसके फ्लैट से 5 लाख रुपयेे के आभूषण और नकद रुपये चुरा लिये। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर मामले की जांच कर रही है।