कोलकाता सिटी

कोलकाता के नामी ज्वेलरी शोरूम से 1.50 करोड़ के आभूषण चोरी

शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत प्रिटोरिया स्ट्रीट की घटना

कोलकाता : महानगर में एक नामी ज्वेलरी शोरूम से 1.50 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिये गये। घटना शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत प्रिटोरिया स्ट्रीट स्थित नामी ज्वेलरी शोरूम की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ज्वेलरी शोरूम के पूर्व कर्मचारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शशिभूषण शाह और अनिकेत गुप्त हैं। दोनों को पुलिस ने आसनसोल से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गत 22 फरवरी को प्रिटोरिया स्ट्रीट स्थित ज्वेलरी शोरूम के प्रबंधन ने शेक्सपियर सरणी थाने में अपने कर्मचारी शशि भूषण के खिलाफ 1.50 किलो सोने के आभूषण चुराने की शिकायत दर्ज करायी। ज्वेलरी शोरूम प्रबंधन ने अपनी शिकायत में बताया कि यूपी के लखनऊ का रहनेवाला शशिभूषण उनके शोरूम में पिछले 10 साल से नौकरी करता था। वह शोरूम में ज्वेलरी के स्टॉक को मेन्टेन करने का काम करता था। आरोप है कि कुछ दिनों पहले शशिभूषण ने अचानक नौकरी छोड़ दी। उसने मालिक को कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है और वह गांव जा रहा है। इस दौरान ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने जब ज्वेलरी के स्टॉक के बारे में उससे जानकारी मांगी तो उसने नहीं दी। इस बीच मालिक ने पाया कि शशिभूषण ने अपने पुराने किराये के कमरे को खाली कर दिया है। उसने अपने परिवार को भी दूसरी जगह भेज दिया है। उसने अपनी मोटरसाइकिल बेच दी है। शोरूम के मालिक ने स्टॉक की जांच की तो पाया कि शोरूम से 1.50 किलो सोने के आभूषण गायब हैं। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए शेक्सपियर सरणी थाने के ओसी अयन भौमिक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जांच शुरू की। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि शशिभूषण विभूति एक्सप्रेस से वापस कोलकाता आ रहा है। उसके टॉवर लोकेशन से पता चला कि वह बिहार के आरा में है। इसके बाद पुलिस ने आसनसोल में ट्रेन के पहुंचते ही शशिभूषण और उसके साथी अनिकेत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT