सांसद कल्याण बनर्जी 
कोलकाता सिटी

जेल जाना पड़े तो जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं : कल्याण

हुगली : तृणमूल कांग्रेस के श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जेल क्यों न जाना पड़े, लेकिन वे कभी झुकेंगे नहीं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश में बिना किसी आधिकारिक घोषणा के ही आपातकाल जैसी स्थिति लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने बिना बताए ही लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर कर दिया है। कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि पहले जनता यह तय करती थी कि सरकार कौन बनाएगा, लेकिन अब प्रधानमंत्री यह तय कर रहे हैं कि वोटर कौन होगा। उन्होंने मतदाता सूची से कथित तौर पर एक करोड़ तीस लाख नाम हटाने की योजना पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह बिहार नहीं बल्कि बंगाल है और यहां के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। यदि लोकतंत्र पर हमला होगा तो राज्य की जनता सड़कों पर उतरेगी। सांसद ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के कारण चुनाव आयोग अपनी स्वतंत्रता खो चुका है और वह भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है। कल्याण ने इसे “जूडिशियल थ्रेट” बताते हुए कहा कि यह बहुत खतरनाक स्थिति है, क्योंकि इससे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह लड़ाई छोटी नहीं है। जरूरत पड़ी तो तृणमूल कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो अभिषेक बनर्जी को छूकर दिखाएं। ऐसा हुआ तो पूरा बंगाल जल उठेगा और भाजपा नेता घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। अमित शाह के बंगाल में दो तिहाई बहुमत से जीतने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि वे गुजरात से आकर इस तरह के बयान दे रहे हैं, लेकिन जितनी बार वे बंगाल आएंगे, भाजपा की सीटें उतनी ही घटेंगी।

SCROLL FOR NEXT