सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून (मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है, और क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इस मेगा इवेंट से पहले ही होटल और ट्रैवल कंपनियां भारी मुनाफा कमा रही हैं। इस बारे में ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि कोलकाता में अगर फाइनल होता तो शहर के लिए काफी अच्छा रहता। यहां अन्य राज्यों से खेल प्रेमी आ पाते लेकिन अब जब यह वहां हो रहा है तो यहां से जाने के लिए युवा काफी उत्सुक है। यही कारण है कि अहमदाबाद के उड़ान के किराये में बढ़ोतरी देखी जा रही है। होटल किराए में भी 7-10% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा है। खासकर लग्जरी होटलों की कीमतों में और भी इजाफा हुआ है। हवाई यात्रा भी इस दौरान महंगी हो गई है।
ट्रैवल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के चेयरमैन और एयरकॉम ट्रैवल्स के डायरेक्टर अंजनी धानुका ने बताया कि अहमदाबाद के लिए फ्लाइट किराए में 30 से 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। ट्रैवल सर्च में 40% का उछाल देखा गया है, जो क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता को दर्शाता है। कोलकाता से अहमदाबाद का किराया, जो पहले 7-8 हजार रुपये था, अब 12-14 हजार रुपये हो गया है, जिसमें 30% की वृद्धि देखी गई है। आईपीएल फाइनल के लिए क्रिकेट प्रेमियों का भारी उत्साह और यात्रा की मांग इसका प्रमुख कारण है। अहमदाबाद में होने वाले इस फाइनल मैच के लिए प्रशंसक देशभर से पहुंच रहे हैं, जिससे होटल और ट्रैवल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। क्रिकेट का यह जश्न न केवल मैदान पर, बल्कि बाजार में भी रौनक ला रहा है।
दो और स्थानों से कोलकाता आने के किराये में वृद्धि
दिल्ली से कोलकाता का हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। शनिवार को यह 25,000 रुपये तक पहुंच गया, जो सामान्य दिनों में 7,000 रुपये के आसपास रहता था। रविवार को भी यह 18,000 रुपये के करीब है, यानी लगभग दोगुना। मुंबई से कोलकाता का किराया भी शनिवार को 25,000 रुपये और रविवार को 18,000 रुपये से अधिक रहा। इस बारे में ट्रैवेल एजेंट का कहना है कि शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन हाेने के कारण किराये में यह स्थिति बनी हुई है।
मुख्य बातें
अहमदाबाद के लिए : फ्लाइट किराए में 30 % की वृद्धि, ट्रैवल सर्च में 40% उछाल।
दिल्ली-कोलकाता : किराया दोगुना, शनिवार को 25,000 रुपये, रविवार को 18,000 रुपये (पहले 7,000 रुपये)।
मुंबई-कोलकाता : शनिवार को 25,000 रुपये, रविवार को 18,000 रुपये से अधिक।
कोलकाता-अहमदाबाद : किराया 7-8 हजार से बढ़कर 12-14 हजार रुपये, 30% वृद्धि।