कोलकाता सिटी

Indian Museum: कोलकाता के इंडियन म्यूजियम को लेकर खास खबर

कोलकाता: नए साल में भारतीय संग्रहालय में ममी का स्थान बदल दिया गया है। संग्रहालय के द्वितीय तल के दक्षिण-पश्चिम कोने से ममी को उत्तर-पश्चिमी कोने में स्थानांतरित किया गया है। यह स्थानांतरण आवश्यक था, क्योंकि पुराने कमरे का नवीनीकरण किया जाना था। ममी की देखभाल में बेहद सावधानी बरती जाती है, और उसे कांच के बॉक्स में रखा गया है, जिसमें 24-25 डिग्री सेल्सियस तापमान और 60 प्रतिशत से कम आर्द्रता बनाए रखी जाती है। इस प्रक्रिया में लगभग पांच घंटे का समय लगा। ममी को 1834 में मिस्र के एक शहर से खोजा गया था और 1883 में भारतीय संग्रहालय में लाया गया था। पुरातत्वविद् सत्यकाम सेन के अनुसार, इससे पहले ममी एकतल में रखी गई थी, लेकिन 1989 में इसे द्वितीय तल पर स्थानांतरित किया गया था। अब एक बार फिर इसे नए कमरे में रखा गया है और इस महीने के अंत तक पुराने कमरे का नवीनीकरण किया जाएगा।

भारतीय संग्रहालय का 210वीं वर्षगांठ समारोह

भारतीय संग्रहालय की 210वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 जनवरी से एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न कला वस्तुएं और पुरातात्विक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। संग्रहालय के उप-निदेशक सायण भट्टाचार्य ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग विभिन्न देशों की संस्कृति और धरोहर को समझ सकेंगे। आयोजन में शामिल होने वाली संस्था के प्रमुख अभिषेक बसु ने कहा, "हमें गर्व है कि हम प्राचीन कला के साथ समकालीन कलाकारों के कृतियों को भी प्रस्तुत कर सकेंगे।"

SCROLL FOR NEXT