कोलकाता : महानगर में ईएम बाईपास पर एक किशोर ने कथित तौर पर अपने पिता की प्रेमिका पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना प्रगति मैदान थानांतर्गत मेट्रोपोलिटन इलाके के बाईपास ढाबा के सामने घटी है। घायल युवती का नाम रोफिया शकील (24) है। वह नारकेलडांगा के राजा राजनारायण स्ट्रीट की रहनेवाली है। घायल युवती को गंभीर अवस्था में एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में 16 वर्षीय किशोर और उसकी मां सहित तीन लोगों को पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम वसीम अकरम (22) और शहजादी फारुख व अन्य हैं। ये तीनों कोलीन लेन के रहनेवाले हैं।
या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात 8 बजे के करीब रोफिया जब एक कार से नीचे उतरी तभी अभियुक्त किशोर ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवती के गले और हाथ में गंभीर चोट आयी। अपनी जान बचाने के लिए युवती ने दौड़ लगायी और शोर मचाकर लोगों की मदद मांगी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हमलावर किशोर और उसकी मां एवं और एक युवक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां इसका इलाज चल रहा है। वहीं हमलावर किशोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार किशोर को संदेह था कि महिला उसके पिता से मिलने जा रही है। ऐसे में वह महिला का पीछा कर वहां पहुंचा था और मौका मिलते ही महिला पर उसने हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।