ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा में उपस्थित मो. सलीम और बन्ना टुडू  
कोलकाता सिटी

'2026 में हम भी खेलेंगे, हम भी विकेट गिराएंगे'

सर्वभारतीय खेतमजदूर संगठन की नेता बन्ना टुडू

कोलकाता : ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा में मो. सलीम के बाद अगर किसी वक्त ने सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया तो वो थी सर्वभारतीय खेतमजदूर संगठन की नेता बन्ना टुडू। जनसभा को संबोधित करते हुए बन्ना टुडू ने कहा 'ये कहते हैं खेला होबे, तो हम भी खेल दिखाएंगे। 2026 में हम भी विकेट गिराएंगे।' उन्होने कहा 'यह लड़ाई खेतमजदूरों और मेहनतकश लोगों की है। शहर के लोग हमारी तकलीफें नहीं जानते, लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम आखिरी दम तक लड़ेंगे, रास्ते से हटेंगे नहीं। सरकार ने 100 दिन के काम का वादा किया था, लेकिन अब हमें न पैसा मिल रहा है, न काम। हम तो 200 दिन काम करना चाहते हैं। अगर पैसा नहीं दे सकते, तो काम दो!ट उन्होंने कहा, 'लोग पूछते हैं कि ब्रिगेड में लाखों लोग आते हैं, फिर मतदान पेटी क्यों खाली रहती है? लेकिन रोटी और वोट अलग-अलग चीजें हैं। आज जो महिलाएं यहां (ब्रिगेड) आई हैं, वो इसलिए क्योंकि हम पीछे नहीं हटने वाले। हमारी आवाज दबाने के लिए काम बंद कर दिया गया। इतना भ्रष्टाचार हुआ कि दीदी (मुख्यमंत्री) खुद समझ नहीं पा रहीं कि क्या बोलें। अब हमें चॉप बेचने की सलाह दी जा रही है। महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है, फिर पैसे से सब कुछ दबाया जा रहा है।'

SCROLL FOR NEXT